ED drive against drug trafficking:
आइजोल, एजेंसियां। गुरुवार को ईडी ने भारत-म्यांमार सीमा पर ड्रग्स तस्करी से जुड़े धन शोधन मामलों में भी तलाशी अभियान चलाया। गुजरात और असम के कुछ स्थानों पर भी छापेमारी की गई। जांच में 35 लाख रुपये नकद और कई डिजिटल उपकरण जब्त किए गए।
यह कार्रवाई मिजोरम पुलिस की ओर से छह लोगों से 4.72 किलोग्राम हेरोइन और 1.41 करोड़ रुपये जब्त करने के मामले से शुरू हुई। भारत-म्यांमार सीमा पर (चंफाई) यह ईडी की पहली तलाशी मानी जा रही है।



