Donald Trump:
वाशिंगटन डीसी, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ एक नई व्यापारिक डील (Trade Deal) को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं। मंगलवार को उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका और भारत एक “बेहद खास समझौते” के करीब हैं। ट्रंप ने कहा कि वे भविष्य में भारत पर लगाए गए टैरिफ को कम करने पर विचार कर रहे हैं।
भारत को मुझसे प्यार हो जाएगा:
सर्जियो गोर के भारत में राजदूत के रूप में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ट्रंप ने कहा,-“अभी वे (भारत) मुझे पसंद नहीं करते, लेकिन वे हमें फिर से पसंद करेंगे। हमें एक उचित सौदा मिल रहा है। वे बहुत अच्छे वार्ताकार हैं।”उन्होंने आगे कहा कि यह समझौता “दोनों देशों के हित में और पहले से बहुत अलग” होगा।
रूस के तेल पर लगी रोक के बाद टैरिफ में राहत की तैयारी:
ट्रंप ने कहा कि भारत पर फिलहाल रूसी तेल व्यापार के चलते टैरिफ ऊंचे हैं, लेकिन हाल के महीनों में भारत ने रूस से तेल खरीद पर रोक लगाई है। इसके बाद अमेरिका टैरिफ घटाने की दिशा में आगे बढ़ सकता है। उन्होंने कहा, “हम किसी समय इसे कम करेंगे। यह हमारे द्विपक्षीय रिश्तों को और मज़बूत करेगा।”
मोदी-ट्रंप संबंधों पर फिर दिखी गर्मजोशी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने रिश्तों को लेकर ट्रंप ने कहा, “मेरे और पीएम मोदी के बीच बेहतरीन संबंध हैं।” उन्होंने उम्मीद जताई कि नए राजदूत सर्जियो गोर दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी, ऊर्जा व्यापार, और तकनीकी निवेश को और मजबूत करेंगे।इस तरह, ट्रंप का यह बयान न केवल भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों में नई शुरुआत की ओर संकेत करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि वाशिंगटन आने वाले महीनों में नई दिल्ली के साथ एक बड़े आर्थिक समझौते की तैयारी में है।
