Prashant Kishor: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने किया मतदान

1 Min Read
Prashant Kishor: रोहतास, एजेंसियां। जन सुराज आंदोलन के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) मंगलवार को अपने पैतृक गांव कोनार पहुंचे और

Prashant Kishor:

रोहतास, एजेंसियां। जन सुराज आंदोलन के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) मंगलवार को अपने पैतृक गांव कोनार पहुंचे और मतदान किया। उन्होंने गांव के हाई स्कूल स्थित मतदान केंद्र संख्या-368 पर वोट डालकर लोगों से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। इस दौरान जन सुराज के प्रत्याशी रितेश पांडे भी उनके साथ मौजूद रहे। पीके को देखने और उनसे मिलने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।

प्रशांत किशोर ने कहा:

वोट डालने के बाद प्रशांत किशोर ने कहा, “लोग अपने सुनहरे भविष्य, रोजगार, पलायन रोकने और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मतदान करें। सही सरकार और सही उम्मीदवार का चयन बिहार के विकास के लिए जरूरी है।”वहीं दूसरी ओर, चेनारी विधानसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय कोनकी स्थित बूथ संख्या-204 पर सुबह से एक भी मतदाता नहीं पहुंचा। नाराज ग्रामीणों ने पंचायत भवन नहीं बनने के विरोध में मतदान का बहिष्कार किया। उनका कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन को शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। प्रशासनिक टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Share This Article
Exit mobile version