COP30 Brazil protests:
बेलेम, एजेंसियां। ब्राजील के बेलेम शहर में चल रहे COP30 जलवायु शिखर सम्मेलन के दौरान मंगलवार देर रात बड़ा हंगामा हो गया। स्वदेशी (आदिवासी) और गैर-स्वदेशी प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने अचानक कॉन्फ्रेंस हॉल के मुख्य द्वार पर धावा बोल दिया, जिससे सुरक्षा गार्डों के साथ झड़प हो गई। इस घटना के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बैरिकेड्स तोड़ दिए और हॉल में प्रवेश की कोशिश की।
जलवायु परिवर्तन संगठन के प्रवक्ता ने बताया:
संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन संगठन के प्रवक्ता ने बताया कि इस झड़प में दो सुरक्षा कर्मियों को हल्की चोटें आईं और सम्मेलन स्थल को मामूली नुकसान पहुंचा। प्रवक्ता ने कहा कि ब्राजील और संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा कर्मियों ने सभी तय प्रोटोकॉल के तहत स्थल को सुरक्षित किया और अब माहौल सामान्य है। सम्मेलन की कार्यवाही फिलहाल जारी है। जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारी “ब्लू जोन” के अंदर जाकर अपनी आवाज उठाना चाहते थे, लेकिन उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद उन्होंने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया। एक रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा कर्मचारियों ने स्थिति को काबू में करने के लिए टेबल और कुर्सियों से प्रवेश द्वार को अवरुद्ध कर दिया।
फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ पारा के प्रोफेसर जोआओ सैंटियागो ने बताया कि स्वदेशी लोगों की मांग थी कि उन्हें सम्मेलन के मुख्य मंच पर अपनी समस्याएं और पर्यावरण से जुड़ी चिंताएं रखने का अवसर दिया जाए। वहीं, प्रदर्शनकारी मारिया क्लारा ने कहा कि उनका उद्देश्य दुनिया का ध्यान स्वदेशी समुदायों की उपेक्षा और अमेजन के विनाश की ओर आकर्षित करना था। उन्होंने कहा, “इन आवाजों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। COP30 खत्म हो जाएगा, लेकिन पर्यावरण का विनाश जारी रहेगा।” गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही ब्राजील की स्वदेशी मामलों की मंत्री सोनिया गुजाजारा ने दावा किया था कि यह सम्मेलन “स्वदेशी भागीदारी के लिहाज से अब तक का सबसे अच्छा COP” साबित होगा, लेकिन मंगलवार की घटना ने इस दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

