बांग्लादेश बोला- चिन्मय की गिरफ्तारी पर भारत का बयान बेबुनियाद [ Bangladesh said- India’s statement on Chinmay’s arrest is baseless ]

1 Min Read

कहा- तथ्यों को गलत पेश कर रहे, यह हमारी दोस्ती के खिलाफ

ढाका, एजेंसियां। बांग्लादेश में इस्कॉन के धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ्तारी पर भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान पर बांग्लादेश का भी जवाब आया है।

बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा- “ये बेहद दुख की बात है कि चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को कुछ लोगों ने गलत तरीके से पेश किया है।”

न्यायपालिका के कार्य में कोई दखल नहीः

मंत्रालय ने कहा कि इस तरह के बयान न केवल तथ्यों को गलत तरीके से पेश करते हैं, बल्कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच दोस्ती और आपसी समझ की भावना के भी उलट हैं।

बांग्लादेश सरकार फिर से ये दोहराना चाहेगी कि देश की न्यायपालिका पूरी तरह से स्वतंत्र है और सरकार उनके कामकाज में दखल नहीं देती।

इसे भी पढ़ें

इस्कॉन बांग्लादेश के चिन्मय प्रभु गिरफ्तार, देशद्रोह का केस [Chinmay Prabhu of ISKCON Bangladesh arrested, sedition case]

Share This Article
Exit mobile version