संभल हिंसा के 2 नए वीडियो सामने आए, आरोपी CCTV तोड़ते दिखे [2 new videos of Sambhal violence surfaced, accused seen breaking CCTV]

1 Min Read

इंटरनेट बैन बरकरार

संभल, एजेंसियां। यूपी की संभल पुलिस ने मंगलवार को दो नए वीडियो जारी किए। इनमें चेहरे रुमाल से बांधे उपद्रवी CCTV तोड़ते हुए दिख रहे थे।

संभल में मंगलवार को स्कूल खोल दिए गए हैं, लेकिन इंटरनेट बैन बरकरार है। संभल हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई थी, अब तक 25 आरोपी अरेस्ट किए गए हैं।

राहुल गांधी संभल जाएंगे:

सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बताया, ‘नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक-दो दिन में संभल आ सकते हैं। उनके आने की तारीख अभी तय नहीं है।’ हिंसा प्रभावित इलाके में अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं। ज्यादातर घरों के बाहर ताले लटके हैं।

इसे भी पढ़ें

संभल हिंसा पर अखिलेश बोले- सरकार की गलती, प्रशासन ने जानबूझकर अशांति पैदा की

Share This Article
Exit mobile version