माओवादी छोटू खरवार की हत्या [ Maoist Chhotu Kharwar murdered ]

2 Min Read

गुमला, लातेहार और लोहरदगा में था सक्रिय

लातेहार। लातेहार के नवाडीह में मंगलवार की देर रात वांछित माओवादी छोटू खरवार मारा गया। नक्सली कमांडर छोटू खरवार 100 से अधिक नक्सली घटनाओं का वांछित हैं। एनआईए की टीम ने भी माओवादी छोटू खरवार को टॉप लिस्ट में रखा था।

जिसको लेकर एनआईए ने तीन लाख, तो अन्य एजेंसियों ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी के साथ-साथ लाखों में इनाम भी घोषित कर रखा था।

इसके बावजूद वह पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा। पुलिस की ओर से बूढ़ापहाड़ पर अभियान ऑक्टोपस के बाद माओवादी संगठन का कमान छोटू खरवार ने संभाली थी।

इन इलाकों में था सक्रियः

माओवादी छोटू गुमला, लोहरदगा और लातेहार के इलाकों में अधिक सक्रिय था। वहां से जुड़े सारे कामों पर निर्णय छोटू खरवार के बीना नहीं लिया जाता था।

दरअसल, वह पुलिस के हत्थे चढ़ता इससे पहले ही आपसी लड़ाई में मंगलवार को 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार की हत्या हो गयी हैं। गुमला, लातेहार और लोहरदगा जिलों समेत अन्य थानों में छोटू खरवार के खिलाफ विभन्न मामले दर्ज हैं।

पुलिस सरेंडर के लिए बना रही थी दबावः

रिजनल कमांडर छोटू खरवार को आत्मसमर्पण करने के लिए पुलिस ने एक और मौका दिया था।। जिसके तहत पुलिस ने हेरहंज थाना क्षेत्र के सिकित गांव में उसके घर पर इश्तिहार भी चिपकाया गया था।

पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबाव बना रही थी। लेकिन वह पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ रहा था। जिसके बाद आज उसकी हत्या आपसी लड़ाई में होने की बात सामने आयी हैं।

इसे भी पढ़ें


रांची में माता-पिता ने धारदार हथियार से कर दी बेटे की हत्या [ In Ranchi, parents killed their son with a sharp weapon ]

Share This Article
Exit mobile version