वॉशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिका से एक ताजा खबर है। अमेरिका में कुत्तों भी अब विशेष फ्लाइट से सफर करेंगे।
उनके लिये हवाई सफर की शुरुआत की गई है। ये पहली बार है जब कुत्तों के लिए विशेष फ्लाइट शुरू की जा रही है।
इसकी शुरुआत अमेरिका की जेट चार्टर कंपनी बार्क एयर ने की है। फ्लाइट इस तरह डिजाइन की गई है कि इसमें कुत्ते आराम और सहजता के साथ सफर कर सकें।
बार्क एयर में सफर करने वाले कुत्ते ‘डॉगी शैंपेन’ का आनंद लेते हुए केबिन के चारों ओर घूमने के लिए भी आजाद होंगे।
फ्लाइट में उनके लिये बकायदा खिलौनों से भरे लाउंज और आरामदायक स्पा का भी इंतजाम किया गया है।
फ्लाइट में कुत्ते यात्रियों के मनोरंजन के लिये ट्रे पर नकली जूता भी दिया जाएगा, जिसे वे दांतों से चबा सकेंगे।
अमेरिकी कंपनी ने फिलहाल न्यूयॉर्क के वेस्टचेस्टर काउंटी हवाई अड्डे, लॉस एंजिल्स के पास वैन नुय्स और लंदन के बिगगिन हिल से उड़ानें शुरू की है।
इनके अलावा पेरिस, मिलान, शिकागो, सिएटल, फ्लोरिडा और एरिजोना के रूट पर भी कंपनी जल्दी ही उड़ाने शुरू करने पर विचार कर रही है।
टिकट की कीमत 4 लाख रुपयों से भी अधिक
एयरलाइन ने घरेलू उड़ानों के लिए एक कुत्ते और उसके साथ एक इंसान की यात्रा का खर्च 4,000 पाउंड रखा है। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 4 लाख 23 हजार रुपये होगी।
इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए ये कीमत बढ़कर 6,000 पाउंड तक पहुंच जाती है। जो साढ़े छह लाख रुपयों से अधिक है।
एक कुत्ते के लिए एक टिकट पर उसके साथ एक इंसान के लिए पास दिया जाता है।
डॉग एयरलाइन ने कहा कि कुत्ते की उम्र, साइज या नस्ल के आधार पर कोई प्रतिबंध नहीं है लेकिन उनके साथ यात्रा करने वाले इंसान की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें