मुंबई,एजेंसियां। फ़िल्म मेकर अनुभव सिन्हा की नई वेब सिरीज़ चर्चा में हैं। IC 814 वेब सिरीज़ हाल ही में ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ हुई है। ये वेब सीरीज कंधार प्लेन हाईजैक पर आधारित है।
सोशल मीडिया पर यूज़र्स का आरोप है कि अनुभव सिन्हा ने जानबूझकर तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की है। उनका कहना है कि सीरीज़ का इस्तेमाल एक प्रोपेगैंडा के तौर पर किया गया है क्योंकि इस सीरीज़ में हाईजैकर्स के नाम चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर बताए गए हैं।
सोशल मीडिया के बहस के बीच अब ऑल इंडिया रेडियो और डीडी न्यूज़ ने बताया है कि इस मामले में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ़्लिक्स के कंटेंट हेड को बुलाया है।
दोनों के मुताबिक नेटफ़्लिक्स कंटेंट हेड को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों के सामने मंगलवार को पेश होना होगा।
इसे भी पढ़ें