रांची, रिपोर्टर। ईडी की छापेमारी के बाद बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद सोशल मीडिया पर मुखर हैं।
उन्होंने 14 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा है कि उनके खिलाफ सरकारी एजेंसियां कुचक्र चला रही हैं।
अंबा ने सोनिया गांधी के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए यह शेर लिखा है, “जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का, फिर देखना फिजूल है कद आसमान का।“
कांग्रेस विधायक ने आगे लिखा है, “बड़कागांव और हजारीबाग के जनसंघर्ष के लिए मेरे पिताजी और माताजी ने कई वर्षों तक यातनाएं झेली हैं।
अब वही कुचक्र सरकारी एजेंसियों के माध्यम से मेरे खिलाफ चलाया जा रहा है। दो दिन से हमारे आवास पर छापेमारी के नाम पर हमें तरह तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है।
इनकी कोशिश है कि हम टूट जाएं और हारकर इनकी शर्तें मंजूर कर लें। मैं कांग्रेस पार्टी की एक युवा सिपाही हूं, पिछड़ा वर्ग से होने के नाते और एक महिला होने के नाते मैंने हमेशा सोनिया गांधी जी से प्रेरणा ली है, मैंने झुकना नहीं सीखा है।
मेरी बाबा साहेब के संविधान में और भारत के कानून में अटूट आस्था है, न्याय होगा और आखिरकार जीत सत्य की ही होगी।“
इसे भी पढ़ें
बैंक, बीमा, म्यूचुअल फंड सहित अन्य के लिए अलग-अलग केवाईसी के झंझट से मिलेगी मुक्ति