तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर तीखा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि सबसे पुरानी पार्टी के ‘युवराज’ उत्तर प्रदेश में अपने परिवार की सीट की रक्षा नहीं कर सके और वोट मांगने के लिए केरल आ गए।
मोदी ने केरल के सत्तारूढ़ वाम दल पर राज्य में गरीबों को लूटने का आरोप लगाया।
मोदी ने कहा कि राज्य के 300 सहकारी बैंकों में गरीबों, मजदूर वर्ग, महिलाओं और खाड़ी देशों से लौटे लोगों द्वारा लगभग एक लाख करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह पैसा माकपा के भ्रष्टाचार के कारण खतरे में है।
इसे भी पढ़ें
तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बाद भी भारत गरीब देश बना रह सकता है : सुब्बाराव