जमशेदपुर। पूर्व सीएम चंपई सोरेन के पूर्व प्रेस एडवाइजर धर्मेंद्र उर्फ चंचल गोस्वामी को टाटा स्टील ने जमशेदपुर के सबसे पॉश इलाके के यूनाइटेड क्लब के पास एक बंगला दिया है, जो टाटा स्टील के एमडी बंगला के बिल्कुल करीब है।
आखिर टाटा जैसी बड़ी कंपनी द्वारा चंचल गोस्वामी को बंगला देने का राज क्या है। टाटा स्टील ऐसे किसी को भी बंगला आवंटित नहीं करती, वह भी नार्दन टाउन जैसे पॉश इलाके में, जहां टाटा स्टील के बड़े अधिकारियों और जिला प्रशासन के बड़े अफसरों के आवास हैं।
बताया जाता है कि एक पुलिस अधिकारी ने खुद खड़े होकर उस बंगले का रंग-रोगन कराया था। उस बदले में उस अधिकारी को प्राइज पोस्टिंग मिली, जब चंपई सोरेन के सीएम पद से इस्तीफा देने के दिन ही उसे जिले की कप्तानी मिल गयी।
इसे भी पढ़ें
सर दोराबजी टाटा ने की थी टिस्को की स्थापना, बैलगाड़ी पर सवार होकर खोजा था लौह अयस्क