रामगढ़ पुलिस ने भेजा जेल
रामगढ़। रामगढ़ पुलिस ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के दौरान गिरफ्तार संदिग्ध बिहार के आरा निवासी चंचल कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया।
वहीं, पुलिस ने इस मामले में कई खुलासे किए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी चंचल ने 25 लाख रुपए में परीक्षा पास कराने का झांसा परीक्षार्थीयों व उनके अभिभावकों को दिया था।
आरोपी खुद जेएसएससी व सीजीएल परीक्षा का परीक्षार्थी है। 21 सितंबर को उसने भुरकुंडा के जुबिली कॉलेज केंद्र में सीजीएल की परीक्षा दी थी।
परीक्षार्थियों से मांग रहा था 5-5 लाख के चेक
वह कई छात्रों को परीक्षा पास कराने के लिए उनका मैट्रिक व स्नातक का मूल प्रमाण पत्र और 5-5 ब्लैंक चेक की मांग कर रहा था।
ये इसे पटना के रहने वाले रंधीर सिंह, छोटू मिश्रा और रिंकू को देना था। ये लोग झारखंड की जेएसएससी व सीजीएल परीक्षा में सेटिंग कर परीक्षा पास कराने के लिए कुछ लड़कों के संपर्क में थे।
इन लड़कों को परीक्षा पास कराने का वादा किया गया था। लेकिन, झारखंड में परीक्षा के दौरान दो दिनों तक इंटरनेट बंद और इस बार प्रश्न पत्र लीक नहीं होने के कारण सेंटिग नहीं हुई और उसकी योजना धरी की धरी रह गई।
पुलिस बोली- यह धोखाधड़ी का मामला
एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि यह मामला प्रश्न पत्र लीक का नहीं, बल्कि धोखाधड़ी का है। व्हाट्सएप मैसेज में जिक्र पेन को लेकर जांच कर रही है।
मोबाइल से मिले कई सबूत
मोबाइल पर कई लोगों से बातचीत के सबूत मिले रामगढ़ पुलिस ने बताया कि आरोपी चंचल के मोबाइल फोन के वाट्सअप पर कई लोगों से परीक्षा से संबंधित चैट, मैसेज व अभ्यार्थी के कागजात, पेन और परीक्षा सेटिंग से संबंधी बातचीत पाई गई है।
पुलिस ने परीक्षा पास कराने के नाम पर रुपयों की मांग कर सेटिंग और प्रतियोगिता परीक्षा को प्रभावित करने को अपराध मनाते हुए रामगढ़ थाना में मामला दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें
सीजीएल परीक्षा में लगा आरोप, अभ्यर्थी बोले-खोरठा के प्रश्न पत्र की सील टूटी दिखी