Wakf bill:
कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए वक्फ संशोधन विधेयक को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा पर समाज को बांटने का आरोप लगाया। ममता बनर्जी कोलकाता में जैन समाज द्वारा विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही था। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं जैन धर्मावलंबियों के लिए शांति और प्रेम की प्रार्थना करती हूं। हम जियो और जीने दो की राह पर चलना चाहते हैं।
यही भगवान महावीर का मंत्र था। उन्होंने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा, मेरा संदेश है कि देश को बांटना नहीं है। बांटने से देश की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ेगा। आरोप लगाया कि भाजपा मुझे बदनाम करती है। कहती है कि हिंदू धर्म को मैं प्रोटेक्शन नहीं देती हूं। मैं पूछती हूं कौन से प्रोग्राम (हिंदू) को मैंने रोका है। कहा कि बंगाल में माइनॉरिटी सहित सभी समुदायों के लोग आराम से अपने धर्म का पालन करते हैं, यही बंगाल है। मेरी पॉलिसी है खुद भी जियो और शांति से सबको जीने दो।
Wakf bill : मुझे गोली मार दो, मैं तब भी हर धर्म, हर त्यौहार में शामिल होउंगी
ममता बनर्जी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, वे मुझसे पूछते हैं कि मैं हर धर्म के कार्यक्रम में क्यों जाती हूं? मैं जाऊंगी, चाहे आप मुझे गोली मार दो, मैं तब भी जाऊंगी। भले ही आप मुझे मार दें, लेकिन आप मुझे रोक नहीं सकते, मैं हर धर्म, हर त्यौहार में शामिल होउंगी। कहा कि मैं हमेशा एकता के लिए बोलूंगी। मेरा विश्वास करो, बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे विभाजन हो।
पंजाब और पश्चिम बंगाल उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की सूची