रांची। विनेक्स क्लब काली पूजा समिति बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के पंडाल का भूमि पूजन बाबा रामदेव पांडेय द्वारा विधि-विधान से कराया गया। पूजा क्लब के मुख्य संरक्षक संजय मिनोचा ने पूजा की।
मौके पर विनेक्स समिति के राणा रणधीर, रोहित यादव, उषा चौधरी, उषा हेंब्रम, विवेक रंजन, प्रमोद कुमार, पुनीत कुमार, सनोज कुमार, बंटी यादव, आनंद कुमार, मुन्ना यादव, विकास कुमार व अन्य मौजूद थे।
इसे भी पढ़े