Vedic Almanac:
विक्रम संवत् – 2082
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वर्षा
मास – आषाढ़
पक्ष – शुक्ल
तिथि – तृतीया सुबह 09:53 तक तत्पश्चात् चतुर्थी
नक्षत्र – पुष्य प्रातः 06:35 तक तत्पश्चात् अश्लेशा
योग – हर्षण शाम 07:15 तक तत्पश्चात् वज्र
राहुकाल – सुबह 09:20 से सुबह 11:01 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)
सूर्योदय – 05:57
सूर्यास्त – 07:29 (सूर्योदय एवं सूर्यास्त अहमदाबाद मानक समयानुसार)
दिशा शूल – पूर्व दिशा में
ब्रह्ममुहूर्त – प्रातः 04:33 से प्रातः 05:15 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)
अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:16 से दोपहर 01:10
निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:22 जून 29 से रात्रि 01:04 जून 29 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)
व्रत पर्व विवरण – विनायक चतुर्थी
विशेष – तृतीया को परवल खाना शत्रुओं का वृद्धि करनेवाला है व चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)
इसे भी पढ़े