रांची। प्रेस क्लब द्वारा आगामी 8, 9 और 10 मार्च को वसंत मेला का आयोजन किया जा रहा है l क्लब परिसर में आयोजित होने वाले मेला में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने का मौका मिलेगा l
यहां घर के सजावट के समान से लेकर प्रसाधन सामग्री , साड़ी, कुर्ती, बच्चों के लिए कपड़े आदि के कई स्टॉल्स रहेंगे l
इसके अलावा फूड जोन रहेगा जहां देश के हर कोने के व्यंजन का लुफ्त उठाया जा सकेगा l बच्चों के लिए अलग से गेम्स शो का आयोजन किया जाएगा l
यह जानकारी क्लब के सचिव अमरकांत ने दी l उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा पहली बार मेला का आयोजन किया जा रहा है l इसमें क्लब के सदस्यों के अलावा अन्य लोग भाग ले सकते हैं l
मेला में प्रवेश निशुल्क रहेगा l वसंत मेला 8 तारीख को दिन के 12:00 बजे शुरू होगा और रात के 8:00 बजे तक चलेगा l उस दिन कवियत्री सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा l
मेला में स्टॉल की बुकिंग शुरू हो गई हैl इसमें भाग लेने के लिए 9430329888, 7004134774, 9835144724, 9304188065 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है l
मेला को लेकर रविवार को एक बैठक आयोजित की गई l इसमें करबी दत्ता, रेखा पाठक, सुमेधा चौधरी, शीला कुमारी, प्रतिमा सिंह, नीलू मिश्रा सहित अन्य महिला सदस्यों ने भाग लियाl l
इसे भी पढ़ें
जल संसाधन विभाग की एक महिला अभियंता संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं