रांची, एजेंसियां। झारखंड हाईकोर्ट में टाइपिस्ट पद के लिए बहाली निकली है। इसे लेकर अधिसूचना जारी की गई है।
इसके अनुसार राज्य के सिविल कोर्ट में टाइपिस्ट/कॉपिस्ट, कोर्ट रीडर कम डिपोजिशन राइटर और डिपोजिशन टाइपिस्ट के कुल 249 पदों के लिए आवेदन किये जा सकते हैं।
इन रिक्त पदों पर बहाली के लिए झारखंड हाइकोर्ट के अधिकारिक वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाकर इस विज्ञापन से सबंधित पूरी जानकारी पढ़नी होगी।
बता दें कि 30 मार्च तक इन पदों के लिए आवेदन किये जा सकते हैं।
इन पदों पर बहालीः
कोर्ट रीडर कम- डिपोजिशन राइटर – 14
डिपोजिशन टाइपिस्ट (सिविल कोर्ट)- 218
टाइपिस्ट/ कॉपिस्ट (सिविल कोर्ट ) – 17
इसे भी पढ़ें