पटना,एजेंसियां: हाईकोर्ट में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए पटना हाईकोर्ट ने वैकेंसी निकली है।
पटना हाईकोर्ट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रांसलेटर (ग्रुप-बी पोस्ट) और ट्रांसलेटर-कम-प्रूफ रीडर (ग्रुप-बी) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
भर्ती के माध्यम से कुल 80 पद भरे जाने हैं, जिनमें से 60 ट्रांसलेटर (ग्रुप-बी पोस्ट) के लिए और 20 ट्रांसलेटर-कम-प्रूफ रीडर वैकेंसी के लिए हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 जून 2024 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फीस भुगतान करने की आखिरी तारीख 02 जुलाई 2024 है।
इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा, उसके बाद कंप्यूटर दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आप यहां पात्रता, आयु सीमा, आवेदन और चयन प्रक्रिया, सैलरी और अन्य डिटेल समेत पटना उच्च न्यायालय भर्ती अभियान से संबंधित सभी डिटेल देख सकते हैं।
क्या है शैक्षणिक योग्यता…?
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी एक सब्जेक्ट के साथ ग्रेजुएट,
- हिन्दी का नॉलेज जरूरी है,
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम छह महीने का कोर्स का डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट,
- कानून की डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी,
- उर्दू/ मैथिली/ संथाली का ज्ञान रखने वाले उम्मीदवारों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
क्या है चयन प्रक्रिया…? - उम्मीदवार का चयन केवल लिखित परीक्षा, उसके बाद स्किल टेस्ट और इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा,
- सेलेक्शन प्रोसेस,
- लिखित परीक्षा,
- हिंदी में कम से कम 20 शब्द प्रति मिनट की स्पीड के साथ कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट,
- इंटरव्यू।
इसे भी पढ़ें
पटना हाईकोर्ट में ग्रेजुएट्स के लिए निकली भर्ती, सैलरी 1 लाख 42 हजार