रामगढ़। रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में लड़की भगाने के मामले को लेकर हंगामा मचा गै। लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। शांति भंग होने की आशंका के बीच पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है।
लोग लव जिहाद का बता रहे मामलाः
जिस युवती को लेकर बवाल मचा हुआ है उसका भी बयान आ गया है, लड़की ने लव जिहाद की बातों को नकार दिया है। उसने कहा है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है न कि शादी के लिए कोई दबाव था।
दरअसल कथित लव जिहाद को लेकर चितरपुर इलाके में सभी दुकानें बंद करा दी गई है। स्थानीय लोग सड़क पर आकर प्रदर्शन कर रहे है। डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार ने पूरे दल बल के साथ रजरप्पा-चितरपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया है और लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है।
पुलिस ने की लोगों से अपीलः
पुलिस ने कहा है कि वो पूरे मामले की जांच करने के बाद उचित कार्रवाई करेगी, कोई भी कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश नहीं करें।
इसे भी पढ़ें



