पोर्ट ब्लेयर: भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय (वीएसआई) हवाई अड्डे का तृतीय ग्रेड से द्वितीय ग्रेड में उन्नयन किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि वीएसआई हवाई अड्डा तृतीय ग्रेड श्रेणी का हवाई अड्डा था और इसके संचालन का नेतृत्व एक संयुक्त महाप्रबंधक स्तर का अधिकारी करता था, लेकिन द्वितीय ग्रेड श्रेणी में इसके उन्नयन के बाद इसके संचालन का नेतृत्व महाप्रबंधक स्तर का कार्यकारी अधिकारी करेगा, जिसके पास कार्य निष्पादित करने की अधिक शक्तियां होंगी।
इसे भी पढ़ें
बैंक ऑफ इंडिया को लगा बड़ा झटका, IT ने भेजा 1127 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस