Encounter:
जमशेदपुर। जमशेदपुर में बीते शनिवार देर रात अनुज कनौजिया के एनकाउंटर के बाद उसका एके-47 बरामद करने के लिए यूपी एसटीएफ व झारखंड एटीएस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। टीम ने सरायकेला में सरफुद्दीन के घर छापेमारी की।
हालांकि वहां कुछ हाथ नहीं लगा। सरफुद्दीन भी फरार था। यूपी एसटीएफ अनुज को पनाह देने के आरोपी शशि शेखर उर्फ चिंटू सिंह और राहुल सिंह राजपूत को लेकर कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।
Encounter: कई ऑटोमैटिक पिस्टल समेत बड़े हथियारों का जखीराः
गिरफ्तार राहुल सिंह ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अनुज का एके-47 सरफुद्दीन के पास रखा हुआ है। सरफुद्दीन के पकड़ाने के बाद अनुज के कार्बाइन का पता चल पाएगा। अनुज के पास कई ऑटोमैटिक पिस्टल समेत बड़े हथियारों का जखीरा था।
सरफुद्दीन ने मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड में अपने नाम से एक मकान किराए पर लिया था। उस मकान में काफी दिनों तक अनुज व उसका साथी डोमनी भी रहा। सरफुद्दीन याकूब हत्याकांड समेत अन्य कई संगीनी मामलों में जेल जा चुका है।
Encounter: बिना नंबर प्लेट शहर में घूमने वाली काली स्कॉर्पियो की तलाशः
अनुज कनौजिया बिना नंबर प्लेट वाली काले रंग की दो स्कॉर्पियो से घूमता था। जानकारी के अनुसार, दोनों स्कॉर्पियो एक झामुमो नेता की है, जो परसुडीह से छोटा गोविंदपुर तक सरकारी जमीन पर कब्जा कर प्लॉटिंग व शहर में सट्टेबाजी का धंधा करता है। यूपीए एसटीएफ को दोनों काली स्कॉर्पियो की तलाश है।
Encounter: राहुल सिंह के पास मिले आईपीएल सट्टेबाजी के सबूतः
राहुल ने बताया- अनुज भूमिहार मेंशन में 22 सीटीटीवी कैमरों की निगरानी में रहता था। वहां से 500 मीटर के दायरे में उसके गिरोह के अन्य साथी रह रहे थे। सभी जमशेदपुर पुलिस की नजर में फरार थे।
अनुज के एनकाउंटर के बाद सभी वहां से भाग गए। उसने डर से पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस को राहुल के पास से आईपीएल सट्टेबाजी के भी सबूत मिले हैं।
Encounter: सोनारी में अजय साव की हत्या में भी अनुज का नामः
अनुज कनौजिया पिछले 6-7 साल से उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद जमशेदपुर में आकर महीनों तक ठहरता था।
यूपी एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक, 22 जुलाई 2022 को सोनारी वेस्ट ले आउट सी-रोड में अजय साव उर्फ पिंकू साव की हत्या में भी अनुज की भूमिका थी। अजय साव पहले सट्टेबाजी व सरकारी जमीन का धंधा करने वालों का ही साथी था।
यूपी एसटीएफ अनुज को पनाह देने के आरोपी शशि शेखर उर्फ चिंटू सिंह और राहुल सिंह राजपूत को लेकर कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।
Encounter: गणेश की हत्या का प्लान बनाते पकड़े गए थे अमरनाथ गिरोह के साथीः
जानकारी के अनुसार, अमरनाथ गिरोह के सदस्य अनुज के साथ गणेश सिंह की हत्या के लिए मौका ढूंढ रहा था। इससे पहले पुलिस ने उसे ढेर कर दिया। इससे पहले भी गणेश की हत्या का प्लान बनाते अमरनाथ गिरोह के साथी पकड़े गए थे। 10 अप्रैल 2021 को परसुडीह पुलिस ने गदड़ा से अमरनाथ गिरोह के 15 सदस्यों को 5 देसी पिस्तौल, 17 कट्टा, 76 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया था।
इन आरोपियों ने 5 मार्च 2021 को स्क्रैप कारोबारी को रंगदारी नहीं देने पर गोली चलाई थी। 20 मार्च 2021 को जादूगोड़ा में अनिल जेना और 26 मार्च 2021 को सिदगोड़ा में ऑटो चालक बबलू शर्मा की गोली मारकर हत्या की थी।
इसे भी पढ़ें
सरयू राय ने अनुज कनौजिया एनकाउंटर पर उठाए गंभीर सवाल, जांच की मांग