न्यूयार्क, एजेंसियां। अमेरिका में दो मंजिला घर पानी में तैरते हुए दूसरे शहर तक पहुंच गया। इस घर ने एक शहर से दूसरे शहर तक का सफर दो दिन में पूरा किया।
इसे रेडवुड सिटी मरीना से सैन राफेल शहर में रिलोकेट किया गया। इस दौरान यह दो मंजिला हाउसबोट सैन फ्रांसिस्को की खाड़ी में 2 दिन तक तैरता रहा। US कोस्ट गार्ड ने रिलोकेशन की निगरानी की।
दरअसल, रेडवुड सिटी काउंसिल ने मरीना में हाउसबोट में रहने वाले लोगों को वहां से जाने का आदेश दिया था। ये हाउसबोट्स स्टेट वाटरवेज की ट्रैफिक में रुकावट डाल रही थीं।
इसे भी पढ़ें