धनबाद। धनबाद में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है।
सदर थाना क्षेत्र के बिरसा मुंडा पार्क के पास ये हादसा हुआ है। स्कॉर्पियो तेज स्पीड से आ रही थी और डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गई।
घटना के सबंध में बताया जा रहा है कि गाड़ी की स्पीड बहुत ज्यादा थी। स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे लेन में पहुंच गई और दूसरे लेन में एक स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो की हालत गंभीर है।
स्कूटी से मां-बेटी स्कूल से आ रही थीं, जिसमें छात्रा की मौत हो गई जबकि महिला गंभीर रूप से घायल है।
वहीं स्कॉर्पियो से जा रही महिला की मौत हुई है, वहीं एक बच्ची की हालत गंभीर है।
लोग कहां से हैं, गाड़ी कहां से आ रही थी, कहां जा रही थी अभी कुछ पता नहीं चल सका है। इधर हादसे के बाद लोगों ने हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया।
इसे भी पढ़ें