बीजापुर में 26 और कांकेर में 4 शव मिले
रायपुर, एजेंसियां। छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में 2 मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए। पहली मुठभेड़ बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर और दूसरी कांकेर-नारायणपुर सीमा पर हुई। बीजापुर में 26 और कांकेर में 4 नक्सली मारे गए। बीजापुर में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान भी शहीद हुआ है।
2025 में 127 नक्सली मारे गए:
इस साल छत्तीसगढ़ में अब तक हुए 8 अलग-अलग एनकाउंटर्स में 127 नक्सली मारे जा चुके हैं। इस दौरान 11 जवान शहीद हुए हैं। 8 फरवरी को बीजापुर में हुई मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए थे। 20-21 जनवरी को छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली मार गए थे।
इसे भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ एसीबी ने आइएएस विनय चौबै और गजेंद्र सिंह पर मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी