नई दिल्ली, एजेंसियां। देश के गृह मंत्री अमित शाह का फेक वीडियो वायरल करने के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों गिरफ्तारियां गुजरात के अहमदाबाद से हुई हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों गिरफ्तार लोगों का संबंध AAP और कांग्रेस पार्टी से है। इससे पहले सोमवार को असम पुलिस ने खबर दी थी कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने उसके पास से एक लैपटॉप और 2 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। इनकी जांच की जा रही है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रेस को बताया था कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रीतोम सिंह है।
बताते चलें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अमित शाह की स्पीच का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें अमित शाह को कथित तौर पर लोकसभा चुनाव के बाद एससी और एसटी आरक्षण खत्म करने की बात करते दिखाया गया था। बाद में इस वीडियो की जांच की गयी।
जांच में पाया गया वायरल वीडियो पिछले साल यानी 2023 की किसी जनसभा का है। इसमें अमित शाह मुस्लिम कोटा खत्म करने की बात कह रहे हैं।
जांच में पाया गया कि ये वीडियो तेलंगाना में एक जनसभा के दौरान शूट किया था। इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी थी।
अमित शाह का वीडियो वायरल होने के बाद पीएम मोदी ने इस पर चिंता जताई थी। उन्होंने बीते सोमवार को सतारा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से डीफेक वीडियो का चलन राजनीति में बढ़ रहा है, ये चिंता वाली बात है। कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है, तो वो ऐसी साजिशें कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें
जिसके पास 400 सांसद थे, आज 250 को चुनाव भी नहीं लड़वा पा रहाः मोदी