रोनाल्डो और मैसी के बाद उनके नाम है ये रिकॉर्ड
कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग मैच खेलेंगे
कोलकाता, एजेंसियां। गुरुवार 6 जून को कोलकाता में कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग मैच में जब स्टार सुनील छेत्री भारत का नेतृत्व करेंगे, तो फैंस के इमोशंस चरम पर होंगे।
छेत्री आज देश के लिए अपना आखिरी मैच खेलेंगे। भारत फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के राउंड 3 के मुकाबले में कुवैत के खिलाफ खेलेगा।
19 साल भारत के लिए खेले छेत्री
19 साल तक नेशनल फुटबॉल में अपना दबदबा बनाए रखने के बाद, छेत्री अपनी टीम को विदाई के रूप में अगले दौर में पहुंचाना चाहेंगे।
39 साल के छेत्री इस मैच के बाद संन्यास ले लेंगे और वे चाहेंगे कि टीम पहली बार वर्ल्ड कप क्वालिफायर के टॉप-18 स्टेज में प्रवेश करे।
चार-चार टीमों के नौ ग्रुप में से टॉप दो टीमें तीसरे राउंड में पहुंचेंगी।
छेत्री दुनिया के तीसरे टॉप एक्टिव गोल स्कोरर
भारतीय टीम के लिए छेत्री के नाम 94 गोल हैं। वो क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने वाले एक्टिव खिलाड़ी हैं।
इसे भी पढ़ें
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने की संन्यास की घोषणा



