नई दिल्ली। किहाड़ जेल में बंद मशहूर ठग सुकेश ने अरविंद केजरीवाल के नाम चिट्ठी लिखी है। उसने लिखा है डियर ब्रदर अरविंद केजरीवाल, वेलकम टु तिहाड़ क्लब।
कट्टर ईमानदारी के आपके सारे जुमले और ड्रामे का आखिर अंत हो गया है।
मैं बहुत खुश हूं कि मेरे तीनों भाई अब यहां है, तिहाड़ क्लब चलाने के लिए चेयरमैन बिग बॉस- अरविंद केजरीवाल।
CEO-मनीष सिसोदिया और COO- सत्येंद्र जैन। अब सारे मिलकर तिहाड़ क्लब में मजे करेगे।
इसे भी पढ़ें