चेन्नई। महेंद्र सिंह धौनी के फैंस निराश हैं। वे उन्हें बैटिंग करते देखना चाहते हैं पर उनकी बारी ही नहीं आ रही है। दरअसल धोनी के बैटिंग आर्डर को लेकर एक नया नियम आड़े आ रहा है।
IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अबतक 2 मैच खेले हैं। दोनों में टीम ने जीत भी हासिल की है। मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ सुपरकिंग्स की टीम छह विकेट पर 206 रन का विजयी स्कोर बनाने में सफल रही। हालांकि सात बल्लेबाजों के क्रीज पर उतरने के भी महेंद्र सिंह धौनी के फैंस उनके आने का इंतजार ही करते रह गये। इससे उनके प्रशंसक उदास दिखें।
धोनी बल्लेबाजी करने क्यों नहीं आ रहे हैं इसका जवाब चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने दिया है। हसी ने कहा टीम धोनी को 8वें नंबर पर उतारना चाहती है, ताकी शानदार अंदाज में मैच फिनिश हो सके। ऐसे में धोनी की बैटिंग के बीच में इम्पैक्ट प्लेयर नियम आड़े आ रहा है।
माइकल हसी ने कहा कि हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग से बात करने के बाद ही हमने धोनी का बैटिंग ऑर्डर को नीचे किया है। नए रूल के के कारण सभी टीम में एक इम्पैक्ट प्लेयर को जगह दी गई है। जिसके वजह से टीम में काफी बल्लेबाज हो जा रहे है।
हालांकि इससे टीम को मजबूती भी मिल रही है। इस कारण एमएस धोनी को नंबर आठ पर रखा है। धोनी इस वक्त नेट्स में अच्छी बैटिंग कर रहे हैं।’ उन्हें निश्चित रूप से कोच और कप्तान का समर्थन है। अगर वे ऐसा करते हुए आउट भी हो जाते हैं, तो भी यह ठीक है और उनकी आलोचना नहीं की जाएगी। हम तेज खेलना जारी रखना चाहते हैं।
रचिन रविंद्र को लेकर हसी ने कहा कि ‘उसने बेहतरीन शुरुआत की है, यह देखना शानदार है। वह यहां काफी ऊर्जा के साथ आया है और अधिक सीखना चाहता है और टीम पर सकारात्मक प्रभाव डालना चाहता है। वह स्पष्ट दिमाग और अच्छे सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ खेल रहा है।
इसे भी पढ़ें