रांची साइबर सेल ने किया खुलासा, 5 गिरफ्तार
रांची। रांची का एक गैंग विदेशी साइबर अपराधियों के साथ मिलकर ठगी का रैकेट चला रहा था। ये गैंग चीन के कई साइबर क्रिमिनल्स के संपर्क में था।
इस गैंग ने अब तक सिर्फ झारखंड में ही करोड़ों की ठगी की है। रांची साइबर अपराध थाने की पुलिस ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर वॉट्सएप पर ब्लैकमेल कर ठगी करने वाले इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
इनमें पश्चिम बंगाल के बाकुड़ा का विशाल शर्मा, रांची के हरमू का विशाल वर्मा, हरमू हाउसिंग कालोनी का आशीष कुमार, बाजरा का अंकित कुमार अग्रवाल और किशोरगंज का योगेश अग्रवाल शामिल हैं।
पुलिस अधिकारी बनकर धमकाते थे
गिरफ्तार योगेश अग्रवाल इस गिरोह का सरगना है, जो फर्जी पते पर बैंक खाता खुलवाता था और उसे चीन के साइबर अपराधियों को सप्लाई करता था।
इन खातों में अवैध लेन-देन होता था, जिसको सभी साइबर अपराधी एक-दूसरे के खाते में हस्तांतरित करते थे।
इस मामले में साइबर अपराध थाने में तीन जून को दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज हुईं थीं।
इनमें एक प्राथमिकी सांमलौंग रांची की मनीषा प्रकाश और दूसरी प्राथमिकी बरियातू के रविकांत मिश्रा ने दर्ज कराई थी।
इन दोनों प्राथमिकियों में आए नए तथ्यों के आधार पर साइबर अपराध थाने में पांच जून को तीसरी प्राथमिकी दर्ज की गई।
रविकांत मिश्रा को ब्लैकमेल कर 26 लाख 97 हजार वसूले
रांची के बरियातू निवासी रविकांत मिश्रा को वॉट्सएप पर ट्राई, सीबीआइ, दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी बनकर साइबर अपराधियों ने फोन किया था।
अपराधियों ने उनसे कहा कि उनके मोबाइल नंबर के विरुद्ध अवैध विज्ञापन, उत्पीड़न और इनके बैंक खाते के विरुद्ध अवैध लेन-देन का मामला दर्ज हुआ है।
उक्त केस को मैनेज करने के लिए अलग-अलग बैंक खाते में पैसे जमा करने के लिए बोला। ऐसा नहीं करने पर इनके पूरे परिवार को 90 दिनों के भीतर गिरफ्तार करने की धमकी दी।
इसके बाद 12 दिनों में शिकायतकर्ता से साइबर अपराधियों ने अलग-अलग खाते में 26 लाख 97 हजार रुपये जमा करवा लिये।
मनीषा को इंस्टाग्राम पर निवेश का झांसा दिया
इन साइबर अपराधियों ने दूसरी शिकायतकर्ता रांची के सामलौंग की रहने वाली गृहणी मनीषा प्रकाश को 26 लाख 90 हजार का चूना लगाया।
इन्होंने पीड़िता को इंस्टाग्राम पर निवेश का ऑफर दिया। उसके बाद वॉट्सएप वर्चुअल नंबर 1(213) 272-8000 से बल्क एंजेल प्रो नामक एप डाउनलोड करवाकर अलग-अलग बैंक खाते में जमा करने के लिए बोला।
इस प्रकार ज्यादा लाभ का प्रलोभन देते हुए साइबर अपराधियों ने कुल 26 लाख 90 हजार रुपये का अवैध हस्तांतरण कर ठगी कर लिया।
अब रांची साइबर थाना की पुलिस इन पुलिस इन अपराधियों का नेटवर्क खंगाल रही है। साथ ही इनसे पूछताछ कर ठगी के अन्य मामलों के खुलासे की कोशिश कर रही है।
इसे भी पढ़ें
खींच-खांच के 10वीं पास लड़के निकले साइबर क्रिमिनल, बोकारो पुलिस ने चार को पकड़ा