CM डॉ मोहन यादव ने की घोषणा, PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी कर चुके हैं तारीफ
भोपाल, एजेंसियां। 15 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट लगातार सुर्खियों में हैं। क्रिटिक्स की तारीफों के बाद अब इस फिल्म को पॉलिटिकल सपोर्ट भी मिल रहा है।
हाल ही में इस फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसकी घोषणा करते हुए दूसरे नेताओं को भी फिल्म देखने का सुझाव दिया है।
मोहन यादव ने देखी फिल्मः
सीएम मोहन यादव फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखने पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, हम इस फिल्म को टैक्स फ्री करने जा रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देख सकें।
ये अतीत का एक काला अध्याय है जिसकी सच्चाई इस फिल्म को देखने के बाद समझ आती है। इसके साथ ही मोहन यादव ने अपने साथी मंत्रियों और सांसदों से भी फिल्म देखने की अपील की है।
विक्रांत मेस्सी ने की यूपी के सीएम योगी से मुलाकातः
बीजेपी सरकार के राज्य मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री होने के बाद फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के लीड एक्टर विक्रांत मेस्सी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है।
इस मुलाकात की तस्वीर शेयर कर एक्टर ने लिखा है, आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात का अवसर मिला।
उनकी सराहना ने द साबरमती रिपोर्ट की पूरी टीम को प्रेरित किया है। इस सम्मान और स्नेह के लिए दिल से धन्यवाद।
इसे भी पढ़ें