लखनऊ, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने दो शिफ्ट में PCS प्री और RO/ARO प्री एग्जाम कराने का फैसला वापस ले लिया है। अब दोनों एग्जाम्स के लिए नई तारीखें घोषित की जाएंगी।
अलग-अलग शिफ्ट में एग्जाम कराने के आदेश के खिलाफ प्रयागराज में 20 हजार छात्र 4 दिन से प्रदर्शन कर रहे थे। आयोग के सचिव अशोक कुमार ने कहा, ‘PCS परीक्षा पुराने पैटर्न पर एक ही शिफ्ट में कराई जाएगी। RO/ARO एग्जाम एक दिन में कराने के लिए कमेटी बनाई गई है।’
क्यों प्रदर्शन कर रहे थे छात्र:
आयोग ने PCS की प्री परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो शिफ्ट में रखी थी। वहीं RO/ARO की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को 3 शिफ्ट में रखी थी, दो शिफ्ट 22 दिसंबर को और 1 शिफ्ट 23 दिसंबर को।
आयोग ने पहली बार नॉर्मलाइजेशन यानी नॉर्मलाइज्ड स्कोर की प्रक्रिया लागू की थी। छात्रों की मांग थी कि एक दिन-एक शिफ्ट में एग्जाम हो और नॉर्मलाइजेशन निरस्त किया जाए।
इसे भी पढ़ें
UPPSC- एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर के छात्रों के लिए सुनहरा मौका