Bihar Elections:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने मंगलवार सुबह बड़ा चुनावी वादा किया। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो महिलाओं के लिए शुरू की गई “माई बहिन योजना” के तहत एक साल की पूरी राशि यानी 30 हजार रुपये एकमुश्त उनके खातों में भेजे जाएंगे। तेजस्वी ने पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि उनकी सरकार बनते ही 14 जनवरी को यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य की माताओं और बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से लागू की जाएगी।
राजद नेता ने कहा
राजद नेता ने आगे कहा कि सरकार बनने पर जीविका समूह की महिलाओं (कम्युनिटी मोबिलाइजर) को स्थायी किया जाएगा और उन्हें हर महीने 30 हजार रुपये का वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा, किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। तेजस्वी ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों से 55 पैसे प्रति यूनिट वसूल रही है, लेकिन उनकी सरकार यह खर्च खुद वहन करेगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य के व्यापार मंडलों के 8463 पैक्स (PACS) को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा।
तेजस्वी यादव ने बताया
जब तेजस्वी से पूछा गया कि हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा पूरा करने के लिए पैसा कहां से आएगा, तो उन्होंने जवाब दिया कि इस पर विशेषज्ञों से विचार-विमर्श के बाद योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि जब वे 17 महीने के कार्यकाल में 5 लाख युवाओं को नौकरी दे सकते हैं और 3.5 लाख भर्तियां प्रक्रिया में ला सकते हैं, तो आगे भी यह लक्ष्य असंभव नहीं है।
तेजस्वी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष झूठे सवाल उठा रहा है, लेकिन जनता जानती है कि महागठबंधन सरकार ने काम करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ सवाल पूछती है, जवाब कभी नहीं देती। तेजस्वी यादव के इस एलान के बाद बिहार की सियासत और भी गर्म हो गई है। मतदान से पहले उनका यह वादा राज्य के महिला और किसान वर्ग को सीधे साधने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
Bihar Elections: 100 करोड़ से अधिक नकदी व शराब और ड्रग्स जब्त, 953 गिरफ्तार



