जमशेदपुर। टाटा स्टील के टिनप्लेट डिवीजन में मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की अभ्यर्थियों के लिए बहाली निकली गई है। इसे लेकर कंपनी की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। जानिये कौन कैसे इसके लिए आवेदन कर सकते हैः
योग्यताः
मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। केवल पास आउट अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। वर्ष 2020 या उसके बाद 2020 में डिप्लोमा पास की हो, वैसे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
आयुः
1 अप्रैल 1999 से 1 अप्रैल 2006 के बीच (दोनों तारीखें शामिल हैं) का जन्म होना चाहिए।
ये नहीं कर सकते हैं आवेदनः जिन्होंने टाटा स्टील टाटा या समूह से पहले ही अप्रेंटिसशिप कर ली है और कर रहे हैं, उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। निवास स्थान/ डोमिसाइल झारखण्ड एवं उड़ीसा के निवासी होना चाहिए।
महत्वपूर्ण बातेः
प्रशिक्षुओं को टाटा स्टील टिनप्लेट डिवीजन के विभिन्न विभाग में 1 वर्ष (प्रशिक्षुता अधिनियम, 1961 और इसके नवीनतम संशोधनों के तहत) के लिए जॉब प्लांट प्रशिक्षण दिया जाएगा।
एक वर्ष की प्रशिक्षण अवधि के दौरान, उम्मीदवारों को प्रशिक्षुता अधिनियम के अनुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा।
उम्मीदवारों को NATS 2.0 में अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा।
अप्रेन्टिसशिप के बाद भी होगी परीक्षा
एक वर्ष का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने पर, उम्मीदवारों का मूल्यांकन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। उनके प्रदर्शन के आधार पर, उन्हें एसएनटीआई से एक वर्ष का प्रशिक्षुता पूर्णता प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान खुद करनी होगी व्यवस्थाः
प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के एक वर्ष के दौरान, उम्मीदवारों को अपने आवास की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। कोई छात्रावास सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी।
आवेदन कैसे करेः
http://form.office.com/r/69yHS125w9 लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन 20 मार्च 2024 की रात्रि 11.45 बजे तक जमा किये जा सकते हैं।
आवेदन पत्र भरने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://forms.office.com/r/69yHS125w9
लिखित परीक्षा की संभावित तिथियां:
26 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 के बीच।
इसे भी पढ़ें