नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा के धलाई जिले में 668 करोड़ रुपये की विकास योजना की सौगात दी। जनसभा में बोलते हुए शाह ने कहा कि ब्रू-रियांग समुदाय लंबे समय तक प्रतिकूल परिस्थितियों में जी रहा था, जिनके पास बुनियादी सुविधाएं जैसे पानी, बिजली और शौचालय तक नहीं थीं।
माकपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा
उन्होंने माकपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियां जब त्रिपुरा में सत्ता में थीं, तब ब्रू-रियांग समुदाय की दुर्दशा के प्रति उनकी कोई चिंता नहीं थी।
भाजपा सरकार बनने के बाद, 40,000 ब्रू-रियांग लोगों को बसाया गया और उन्हें बेहतर शिक्षा, स्वच्छ पानी और अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई गईं।
शाह ने यह भी कहा कि त्रिपुरा अब तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है और जल्द ही यह राज्य पूरी तरह से विकसित होगा। सहकारिता क्षेत्र में लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
कांग्रेस ने अमित शाह के बयान और मणिपुर हिंसा के खिलाफ रांची में निकाला विरोध मार्च