Tahavvur Rana:
नई दिल्ली, एजेंसियां। मुंबई 2008 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को लेकर पाकिस्तान ने चौंकाने वाला बयान दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने साफ कहा है कि तहव्वुर राणा ने बीते दो दशकों से अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है, इसलिए अब वह पाकिस्तानी नहीं बल्कि कनाडा का नागरिक है।
Tahavvur Rana: अमेरिका से भारत लाया जा रहा है तहव्वुर राणा
तहव्वुर राणा को 10 अप्रैल 2025 को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। अमेरिकी हाईकोर्ट ने उसके प्रत्यर्पण के खिलाफ की गई याचिका को खारिज कर दिया था, जिससे भारत लाने का रास्ता साफ हो गया। जानकारी के अनुसार, उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल के हाई-सिक्योरिटी वार्ड में रखा जाएगा। जेल प्रशासन तैयारियों में जुटा है।
Tahavvur Rana: राणा का कनेक्शन हेडली से
राणा, मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी बताया जाता है। उसे भारत में लाकर आतंकवाद, साजिश और हत्या जैसे गंभीर मामलों में मुकदमा चलाया जाएगा। केंद्र सरकार ने मुकदमे के लिए अधिवक्ता नरेंद्र मान को विशेष सरकारी वकील नियुक्त किया है।
Tahavvur Rana: पाकिस्तान की सफाई: राणा अब पाकिस्तानी नहीं
ABP न्यूज को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के हवाले से जानकारी मिली है कि तहव्वुर राणा अब पाकिस्तानी नागरिक नहीं रहा क्योंकि उसने अपने NICOP (National Identity Card for Overseas Pakistanis) को नवीनीकृत नहीं करवाया है। यह कार्ड दोहरी नागरिकता रखने वाले पाकिस्तानी मूल के विदेशों में बसे नागरिकों को जारी किया जाता है, जिससे वे सीमित अधिकारों के साथ पाकिस्तान आ-जा सकते हैं, लेकिन इसका उपयोग पासपोर्ट के तौर पर नहीं किया जा सकता।
Tahavvur Rana: क्या है NICOP कार्ड?
NICOP उन लोगों को दिया जाता है जो पाकिस्तान की नागरिकता के साथ-साथ अमेरिका, कनाडा, या यूके जैसी किसी दूसरी देश की नागरिकता भी रखते हैं। इससे वे पाकिस्तान में कुछ सीमित अधिकार पा सकते हैं जैसे संपत्ति खरीदना, बैंकिंग करना और यात्रा करना – मगर यह उनकी पूरी नागरिकता का प्रमाण नहीं होता।
इसे भी पढ़ें