निलंबित 146 सासंदों के सदन में हिस्सा लेने पर भी रोक हटी
नई दिल्ली। राज्यसभा से निलंबित 11 सासंदों का निलंबन वापस ले लिया गया है। साथ ही, दोनों सदनों से निलंबित 146 सासंदों को भी सदन में भाग लेने पर रोक हटा ली गई है। इन सासंदों को बीते शीतकालीन में निलंबित किया गया था।
इन पर लोकसभा स्मोक बम मामले की जांच की मांग को लेकर हंगामा करने का आरोप था। केंद्र सरकार ने निलंबित सांसदों के मामले को संसद की विशेषाधिकार समिति को भेजा था। लेकिन शीतकालीन सत्र के समाप्त होने पर इन सासंदों का निलंबन स्वत: रद्द हो गया।
अब ये सभी सांसद बजट सत्र में हिस्सा ले सकेंगे। बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये अंतिम बजट सत्र होगा। इसकी शुरुआत आगामी बुधवार से होनेवाली है।
इसे भी पढ़े
छत्तीसगढ़ में पुलिस कैंप पर नक्सली हमला, 3 जवान शहीद, 14 घायल