SC की दो टूक, कहा-सिर्फ पब्लिसिटी के लिए दायर न करें याचिका
नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये एक संजीदा मामला है। सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स, पब्लिसिटी हासिल करने के लिए ऐसी याचिका दाखिल नहीं करनी चाहिए।
वैसे भी ये मामला हाईकोर्ट में पेंडिंग है। आप हाईकोर्ट के सामने अपनी बात रख सकते हैं। इसके बाद याचिकाकर्ता ने अर्जी वापस ले ली।
सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर यह निर्देश जारी करने की मांग की गई है कि सरकार आंदोलनकारी किसानों की मांगों पर विचार करे।
किसानों के साथ उचित व्यवहार किया जाए। दिल्ली जाने का रास्ता खोला जाए और किसानों को राजधानी में प्रवेश करने दिया जाए।
याचिका में कहा गया है कि विरोध-प्रदर्शन करना किसानों का अधिकार है और इसलिए उन्हें दिल्ली जाने और प्रदर्शन करने से ना रोका जाए।
इसमें कहा गया है कि उनके लोकतांत्रिक अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है। इस कारण यह रिट दाखिल की गई है।
अर्जी में कहा गया है कि किसान शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान केंद्र सरकार से एमएसपी की गारंटी की मांग के साथ सड़कों पर हैं। वे एमएसपी पर कानून की मांग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें