Stock Market
मुंबई, एजेंसियां। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 14 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही, लेकिन शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद बाजार ने संभलते हुए हरे निशान में वापसी की। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 दोनों ही शुरुआती गिरावट से उबरते नजर आए।
कारोबार की शुरुआत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 269.15 अंक या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,358.54 अंक पर खुला था। वहीं एनएसई निफ्टी 50 भी 83.75 अंक या 0.33 फीसदी फिसलकर 25,648.55 के स्तर पर ओपन हुआ। हालांकि कुछ ही देर में बाजार में खरीदारी लौटी और इंडेक्स रिकवरी मोड में आ गए।
सुबह के कारोबार में उतार-चढ़ाव
सुबह करीब 9:20 बजे तक सेंसेक्स 117 अंक की गिरावट के साथ 83,509 अंक के आसपास कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 करीब 36 अंक फिसलकर 25,695 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा। इसके बाद बैंकिंग और आईटी शेयरों में आई तेजी से बाजार को सहारा मिला और निफ्टी 25,738 के पार निकल गया, जबकि सेंसेक्स भी 34 अंक की बढ़त के साथ हरे निशान में आ गया।
टॉप गेनर और लूजर
बीएसई के प्रमुख गेनर्स में एनटीपीसी, इंफोसिस (INFY), आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन शामिल रहे। वहीं सन फार्मा, एशियन पेंट्स, टीसीएस और इंडिगो के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली, जिससे ये टॉप लूजर की सूची में रहे।
पिछले कारोबारी दिन का हाल
मंगलवार, 13 जनवरी को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 250.48 अंक या 0.30 प्रतिशत टूटकर 83,627.69 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 57.95 अंक या 0.22 प्रतिशत गिरकर 25,732.30 के स्तर पर बंद हुआ था। उस दिन निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी और मिडकैप शेयरों में दबाव रहा था, जबकि बैंक और आईटी सेक्टर में मजबूती दिखी थी।
निवेशकों के लिए सलाह
बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। विशेषज्ञों के मुताबिक निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहकर निवेश करना चाहिए और किसी भी फैसले से पहले विशेषज्ञ सलाह लेना जरूरी है।
