Stock market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स निफ्टी हरे निशान पर

Anjali Kumari
1 Min Read

Stock market

मुंबई, एजेंसियां। साल 2025 के अंतिम कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने राहत की सांस ली। पिछले कई दिनों से जारी गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में घरेलू संस्थागत निवेशकों की मजबूत खरीदारी से बाजार को सहारा मिला। बीएसई सेंसेक्स 254.38 अंकों की बढ़त के साथ 84,929.46 पर और एनएसई निफ्टी 50 89.15 अंक चढ़कर 26,028 पर कारोबार करता दिखा। टाटा स्टील, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाइटन, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में तेजी रही, जबकि बजाज फिनसर्व, टीसीएस, महिंद्रा और इंफोसिस में दबाव देखा गया। विदेशी संस्थागत निवेशक बिकवाली में रहे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 6,159.81 करोड़ रुपये की खरीदारी कर बाजार को संभाला। एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। रुपया डॉलर के मुकाबले 89.90 पर फिसला। विदेशी निवेश की निकासी का असर रुपया और बाजार पर दिख रहा है।

Share This Article