Stock market
मुंबई, एजेंसियां। नव वर्ष 2026 की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के साथ हुई। साल के पहले कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स 34.95 अंकों की बढ़त के साथ 85,255.55 पर, जबकि निफ्टी 50 सूचकांक 43.70 अंकों की तेजी के साथ 26,173.30 पर खुला। हालांकि, शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 11 पैसे कमजोर होकर खुला। विशेषज्ञों के अनुसार, नव वर्ष की छुट्टियों के कारण अधिकांश वैश्विक बाजार बंद हैं, जिससे भारतीय बाजार में सीमित गतिविधि देखने को मिल सकती है।
बाजार जानकारों का कहना है कि 31 दिसंबर को शॉर्ट कवरिंग के चलते बाजार में मजबूती आई थी, जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक नकदी बाजार में बिकवाली करते रहे। आगे बाजार की दिशा वैश्विक आर्थिक नीतियों, भू-राजनीतिक तनाव और प्रमुख देशों के प्रोत्साहन उपायों पर निर्भर करेगी।
