Stock Market
मुंबई, एजेंसियां। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ खुला। बुधवार को मजबूत तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की, जिसका असर शुरुआती कारोबार में देखने को मिला। उठापटक के बीच बाजार लाल निशान में फिसल गया।शुरुआती सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 248.48 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,096.20 अंक पर कारोबार करता दिखा। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 63.50 अंक या 0.25 प्रतिशत टूटकर 25,279.25 अंक पर आ गया और 25,300 के अहम स्तर के नीचे खुला।
