Stock Market:
मुंबई, एजेंसियां। 17 दिसंबर, बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूत और सकारात्मक शुरुआत की। पिछले कारोबारी दिन की भारी गिरावट के बाद निवेशकों में एक बार फिर भरोसा लौटा, जिसका असर बाजार की ओपनिंग पर साफ नजर आया। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 दोनों ही हरे निशान में खुले।
कारोबार की शुरुआत
कारोबार की शुरुआत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 176.40 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,856.26 अंक पर खुला। वहीं एनएसई निफ्टी 50 भी 42.30 अंक या 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 25,902.40 के स्तर पर पहुंच गया। सुबह करीब 9:20 बजे तक सेंसेक्स 19 अंक की बढ़त के साथ 84,699 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 17 अंक चढ़कर 25,877 के स्तर पर ट्रेड कर रही थी।
बीएसई के टॉप गेनर्स
बीएसई के टॉप गेनर्स में इटरनल, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी और एसबीआई के शेयर शामिल रहे, जिनमें अच्छी खरीदारी देखने को मिली। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, ट्रेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में हल्की कमजोरी दर्ज की गई और ये टॉप लूजर्स की सूची में रहे।
बीते दिन बाजार में भारी गिरावट थी
गौरतलब है कि मंगलवार, 16 दिसंबर को बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 533.50 अंक या 0.63 प्रतिशत टूटकर 84,679.86 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 में 167.20 अंक या 0.64 प्रतिशत की गिरावट आई थी और यह 25,860.10 के स्तर पर बंद हुआ था। उस दिन निफ्टी आईटी, बैंक, एफएमसीजी, ऑटो और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला था।
आज की तेजी को वैश्विक संकेतों में सुधार और चुनिंदा बैंकिंग व ऑटो शेयरों में खरीदारी का नतीजा माना जा रहा है। निवेशक अब आने वाले आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक बाजारों की चाल पर नजर बनाए हुए हैं।
