Stock Market:
मुंबई ,एजेंसियां। तीन कारोबारी सत्रों की लगातार गिरावट के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार ने जोरदार वापसी की। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बदले हुए सुर का असर भारतीय बाजार पर साफ दिखा। बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 397.74 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,307.37 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 132.40 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,289.90 अंक पर पहुंच गया।
दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 873 अंक से ज्यादा उछल गया था, जबकि निफ्टी भी 25,435 के स्तर तक पहुंचा। हालांकि ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के चलते बाजार थोड़ी मजबूती के साथ बंद हुआ।
बाजार में तेजी की बड़ी वजह
विशेषज्ञों के मुताबिक, यूरोपीय संघ के खिलाफ शुल्क लगाने की धमकियों को वापस लेने और भारत-अमेरिका ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर ट्रंप की सकारात्मक टिप्पणियों से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है। इससे वैश्विक स्तर पर जोखिम लेने की प्रवृत्ति बढ़ी, जिसका फायदा भारतीय बाजार को मिला।
इन शेयरों में दिखी खरीदारी
सेंसेक्स की कई दिग्गज कंपनियों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक और एनटीपीसी के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी और एचडीएफसी बैंक में बिकवाली का दबाव रहा।
एफआईआई बनाम डीआईआई
विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) जहां लगातार बिकवाली कर रहे हैं, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की मजबूत खरीदारी ने बाजार को सहारा दिया। बुधवार को डीआईआई ने 4,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदारी की।
कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल?
विश्लेषकों का मानना है कि अगर वैश्विक संकेत सकारात्मक बने रहते हैं और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी जारी रहती है, तो बाजार में सीमित लेकिन स्थिर तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि ऊंचे वैल्यूएशन और तिमाही नतीजों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी।
