Sri Lanka:
कोलंबो, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके द्वारा ‘मित्र विभूषण’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
कोलंबो में आयोजित एक समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि यह सम्मान उनका नहीं, बल्कि भारत के 140 करोड़ नागरिकों का सम्मान है। उन्होंने इस सम्मान को भारत और श्रीलंका के ऐतिहासिक संबंधों और मित्रता का प्रतीक बताया।
Sri Lanka: श्रीलंका के लोगों की धैर्य और साहस की सराहना
पीएम मोदी ने श्रीलंका के लोगों की धैर्य और साहस की सराहना करते हुए कहा कि वह श्रीलंका की प्रगति को देखकर बहुत खुश हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भारत श्रीलंका के त्रिंकोमाली स्थित थिरुकोनेश्वरम मंदिर के रीनोवेशन, अनुराधापुरा महाबोधी मंदिर परिसर में ‘सैक्रेड सिटी’ और ‘नुरेलिया’ में ‘सीता एलिया’ मंदिर के निर्माण में सहयोग करेगा।
मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “हमने एक सच्चे पड़ोसी मित्र के रूप में हमेशा श्रीलंका के साथ खड़े होने का काम किया है, और हर कठिन परिस्थिति में हम उनके साथ हैं।”
इसे भी पढ़ें
श्रीलंका में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, 10 मुद्दों पर होगी बातचीत