IND vs AUS:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को कैनबरा के मनुका ओवल में पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी। पिछले कुछ वर्षों से इस फॉर्मेट में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया पर शानदार रिकॉर्ड रहा है। बीते पांच सालों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लगातार तीन टी20 सीरीज जीती हैं।
पहले वनडे में खेल में खलल
पहले वनडे में बारिश ने खेल में खलल डाला था, इसलिए फैंस अब मौसम को लेकर चिंतित हैं। हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक कैनबरा में बुधवार को हल्की बारिश की संभावना जरूर है, लेकिन मैच के समय भारी बारिश की उम्मीद नहीं है। स्थानीय समयानुसार शाम छह से सात बजे के बीच 16 से 20 प्रतिशत बारिश की संभावना है, जो रात बढ़ने के साथ घटकर सात प्रतिशत रह जाएगी। मैच स्थानीय समयानुसार शाम 7:15 बजे से शुरू होगा। यानी, हल्की रुकावट संभव है, पर खेल रुकने की संभावना कम मानी जा रही है।
कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम बेहतरीन फॉर्म में है। उनकी कप्तानी में भारत ने अब तक 29 में से 23 मैच जीते हैं। इस सीरीज में उन्हें अपनी खोई हुई फॉर्म वापस पाने का मौका मिलेगा। वहीं, टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारत का गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए बुमराह और वरुण चक्रवर्ती से निपटना चुनौतीपूर्ण रहेगा। दोनों टीमों ने अपने पिछले 10 टी20 मैचों में आठ-आठ मुकाबले जीते हैं। ऐसे में कैनबरा में मौसम साफ रहा तो मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल- IND vs AUS: टास जीत कर पहले बैटिंग कर रहा ऑस्ट्रेलिया

