Surya Gill T20:
कैनबरा, एजेंसियां। कैनबरा में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच में बारिश ने फैंस का मजा बिगाड़ दिया। मुकाबला शुरू तो समय पर हुआ, लेकिन लगातार बारिश रुक-रुककर खेल में बाधा डालती रही। अंततः बारिश की वजह से मैच रद्द करना पड़ा। इस दौरान सिर्फ 9.4 ओवर यानी 58 गेंदों का ही खेल संभव हो पाया। जब खेल रोका गया, तब भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए थे।
कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने तूफानी बल्लेबाजी की
सूर्या ने 24 गेंदों में 39 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। वहीं गिल ने 20 गेंदों पर नाबाद 37 रन ठोके, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था। दोनों बल्लेबाजों की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर भारी पड़ी, लेकिन 10वें ओवर से पहले ही झमाझम बारिश ने खेल को रोक दिया। लगभग डेढ़ घंटे तक बारिश रुकने का इंतजार किया गया, लेकिन मौसम साफ न होने के कारण अंपायरों ने मैच रद्द घोषित कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। भारत की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर अभिषेक शर्मा ने 14 गेंद में 19 रन बनाए और चार चौके जड़े। उन्हें नाथन एलिस ने पवेलियन भेजा।गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने तीन ओवर में 24 रन दिए, जबकि मैथ्यू कुन्हेमन ने दो ओवर में 22 रन खर्च किए। भारत की आक्रामक बल्लेबाजी के आगे कोई गेंदबाज असरदार साबित नहीं हो पाया।अब दोनों टीमें सीरीज के दूसरे टी20 में भिड़ेंगी, जहां भारतीय फैंस एक पूरा मैच देखने की उम्मीद कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें



