Virat Kohli
रांची। रांची में खेले गए वनडे के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच शुकरी कोनराड से हाथ नहीं मिलाया। कोनराड ने पहले गुवाहाटी टेस्ट के दौरान ‘ग्रोवेल’ शब्द का इस्तेमाल किया था, जो नस्लीय और सांस्कृतिक अपमान से जुड़ा माना जाता है।
वीडियो में देखा गया कि मैच खत्म होने के बाद जब टीमों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाना चाहा, तो कोहली ने कोनराड को इग्नोर कर उनके पीछे खड़े दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी से हाथ मिलाया। फैंस का कहना है कि कोहली ने इस कदम से कोनराड को उनका ही सबक दिया।
मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349/8 का स्कोर बनाया। कोहली ने 120 गेंदों में 135 रन की पारी खेली, जबकि रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 57 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की टीम 332 रन बनाकर 17 रन से मैच हार गई। कुलदीप यादव ने चार और हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह को दो विकेट मिले।

