Virat Kohli
इंदौर, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में कोहली ने शानदार शतक जड़ते हुए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट ने इस मैच में 124 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अपनी क्लासिक बल्लेबाजी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
54वां वनडे शतक, नया इतिहास
विराट कोहली ने 91 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो उनके वनडे करियर का 54वां शतक रहा। खास बात यह रही कि यह इंदौर के होल्कर स्टेडियम में उनका पहला वनडे शतक था। इससे पहले इस मैदान पर विराट कभी अर्धशतक तक नहीं लगा पाए थे, लेकिन इस बार उन्होंने अपने पहले ही शतक से रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज करा लिया।
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड टूटा
इस शतक के साथ विराट कोहली वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा अलग-अलग मैदानों (वेन्यू) पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट अब तक 35 अलग-अलग वेन्यू पर वनडे शतक जड़ चुके हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 34 मैदानों पर यह उपलब्धि हासिल की थी। इस तरह विराट ने सचिन के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
रिकॉर्ड्स की लिस्ट में टॉप पर कोहली
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अलग-अलग मैदानों पर शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अब विराट कोहली शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उनके बाद सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, रिकी पोंटिंग, हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज शामिल हैं।
भारत में शतकों का रिकॉर्ड भी निशाने पर
विराट कोहली की नजर अब सचिन तेंदुलकर के भारत में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड पर है। सचिन ने भारतीय सरजमीं पर कुल 42 शतक लगाए हैं, जबकि विराट अब 41 शतक तक पहुंच चुके हैं। ऐसे में सिर्फ दो और शतक लगाते ही किंग कोहली एक और ऐतिहासिक कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं।

