Tamim Iqbal retirement talks: बांग्लादेश के 36 वर्षीय तमीम इकबाल का बड़ा फैसला, BPL से नाम वापस — जानें पूरी वजह

3 Min Read

Tamim Iqbal retirement talks:

ढाका, एजेंसियां। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के वरिष्ठ बल्लेबाज तमीम इकबाल ने आगामी बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के नए सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। तमीम ने बोर्ड से अनुरोध करते हुए कहा था कि उनका नाम 23 नवंबर को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी (Player Draft) से हटा दिया जाए। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने उनके इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।

तमीम इकबाल ने Cricbuzz से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए कहा- “हाँ, मैं इस बार BPL में हिस्सा नहीं ले रहा हूँ। मैंने बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशंस मैनेजर शहरयार नफीस से ड्राफ्ट से मेरा नाम हटाने के लिए कहा था।”

हर सीजन में खेले थे तमीम, इस बार ब्रेक लेने का फैसला:

2012 में बीपीएल की शुरुआत होने के बाद से तमीम इकबाल हर सीजन में नजर आए हैं। उन्हें लीग के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने फॉर्च्यून बॉरिशल की ओर से कप्तान और बल्लेबाज दोनों के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को लगातार दो खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई।हालांकि पिछले कुछ महीनों से इस बात की चर्चा थी कि तमीम इस बार बीपीएल से हट सकते हैं। तमीम स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से वह टूर्नामेंट के लिए तैयारी नहीं कर पाए।

मार्च 2024 से प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर हैं तमीम:

36 वर्षीय तमीम मार्च 2024 से किसी भी प्रोफेशनल मैच का हिस्सा नहीं बने हैं। पिछले साल एक घरेलू मैच के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वह लगातार अपनी रिकवरी पर ध्यान दे रहे थे। डॉक्टरों की सलाह और शारीरिक स्थिति को देखते हुए उन्होंने इस सीजन में न खेलने का विवेकपूर्ण फैसला लिया है।तमीम ने कुछ समय पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी और क्रिकेट प्रशासन में आने के संकेत दिए थे। हालांकि, बाद में सरकारी हस्तक्षेप का हवाला देते हुए उन्होंने चुनाव से भी अपना नाम वापस ले लिया।

आने वाले महीनों में देखना होगा कि तमीम इकबाल कब तक पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी कर पाते हैं। उनकी गैरमौजूदगी बीपीएल 2025-26 में टीमों और प्रशंसकों दोनों के लिए निश्चित रूप से एक बड़ा खालीपन छोड़ जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version